Enquire Now

Media Gallery

बीएलएम में धूमधाम से मनाया गया सेना दिवस
Newspaper: Amar Ujala
Published On: 15-जनव-2026
Updated On: 16-जनव-2026
Description: बीएलएम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बृहस्पतिवार को 10 भारतीय सेना दिवस श्रद्धा, अनुशासन एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। विद्यार्थियों ने भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के महत्व विषय पर विचार व्यक्त किए। बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या डॉ. गायत्री कंवर ने विद्यार्थियों को भारतीय सेना के त्याग, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के आदर्शों के बारे में बताया। वहां उप प्रधानाचार्या संगीता माथुर, हेड एडमिन एचआर डॉ. अमर सिंह कंवर तथा दीपक जोशी मौजूद रहे।