Enquire Now

Media Gallery

हब ऑफ लर्निंग' कार्यशाला का सफल आयोजन
Newspaper: Uttranchal Deep
Published On: 20-जनव-2026
Updated On: 20-जनव-2026
Description: सीबीएसई काउंसलिंग हब एंड स्पोक स्कूल मॉडल के अंतर्गत तथा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप बीएलएम अकादमी, हल्द्वानी में दिनांक 17 जनवरी 2026 को हब ऑफ लर्निंग वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में क्षमता संवर्धन, सहयोगात्मक अधिगम एवं समग्र विकास को बढ़ावा देना रहा। इस शैक्षणिक कार्यक्रम में एसकेएम, डॉन बॉस्को, एवरग्रीन, एआरपी, इंद्रा अकादमी एवं जय अरिहंत विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षाविदों ने सहभागिता की। कार्यशाला का मुख्य विषय ग्रोथ माइंडसेट रहा, जिसमें चुनौतियों को सीखने के अवसर के रूप में अपनाने, निरंतर प्रयास को सफलता की कुंजी मानने तथा गलतियों से सीखने की सकारात्मक सोच पर विशेष बल दिया गया। कार्यक्रम के विशेष सत्र में विद्यालय की प्रधानाचार्यों ने पावर मॉडल की विस्तार से व्याख्या करते हुए विद्यार्थियों को प्रभावी निर्णय निर्माण, आत्मविकास एवं नेतृत्व क्षमता से संबंधित महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। कक्षा 11 की मनोविज्ञान की छात्राओं/छात्रों ने भी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी करते हुए उत्साह, रचनात्मकता एवं आलोचनात्मक चिंतन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।विद्यालय की प्रबंधन समिति ने इस सफल आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं मानसिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया। साथ ही शिक्षकों के समर्पित प्रयासों एवं विद्यालय परामर्शदाता सुश्री हर्षिता पाठक द्वारा कार्यशाला के प्रभावी संचालन की भी सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन सहभागियों के सम्मान एवं अल्पाहार के साथ हुआ। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि बीएलएम अकादमी भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक, नवाचारात्मक एवं छात्र-केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से हब एंड स्पोक मॉडल को सशक्त बनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को निरंतर आगे बढ़ाती रहेगी।